Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ FIR दर्ज

फटाफट पढ़ें

  • डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी
  • राजनीतिक और सामाजिक विरोध बढ़ा
  • शिकायत पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई
  • लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
  • बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर चुप्पी का आरोप लगाया

Dimple Yadav : समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में लगातार हंगामा जारी है. अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी पर कार्रवाई की मांग हो रही है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में मौलाना रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शिकायत पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज

सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने मे गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार, प्रवेश यादव और सौरभ यादव नाम के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज किया है. वहीं लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

आपको बता दें कि ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. इसके बाद से ही हंगामा शुरू हो गया है. सोमवार यानी आज डिंपल यादव के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.

बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर चुप्पी का आरोप लगाया

सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- पूरा विपक्ष चुप क्यों है? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप क्यों है? उनके पति (अखिलेश यादव) ने अभी तक इस बयान के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई है? ‘मौनं लागू: लक्षणम्’. क्या तुष्टिकरण की राजनीति एक महिला सांसद की गरिमा से अधिक महत्वपूर्ण है?

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तानी नार्को-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button