Uttar Pradesh

रायबरेली में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में तीन लोगों की मौत और एक घायल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें रायबरेली में देर रात दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। ये हादसा इतना भयानक रहा की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें ये हादसा रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं मृतकों कि पहचान भी कर ली गई है।

परिजनों में मचा कोहराम

बता दें मृतकों में दो फतेहपुर और एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। वहीं एक घायल भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा रायबरेली की तरफ से आ रहा था। वहीं लोकल पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि मृतकों में चालक और क्लीनर हैं। फिलहाल इनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button