Uttar Pradesh

बदनामी के डर से रच डाली अपहरण की झूठी साजिश,प्रेमी संग छात्रा को पुलिस ने जनपद गोंडा से किया बरामद

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव में कल सुबह एक 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। दरअसल बदनामी के डर से लड़की के परिजनों ने कल सुबह एनएच 91 रोड जाम किया था और लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई थी, परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बताकर छात्र के अपहरण की जानकारी दी।

गोंडा से बरामद की गई लड़की

बता दें परिजनों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कार सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। इस मामले में दादरी विधायक तेजपाल नागर समेत तमाम नेताओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की थी। इस पर छात्रा की तलाश के दौरान कोतवाली बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्रा और उसके प्रेमी को यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है।

1 लाख के ईनाम की घोषणा

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा बालिक है और वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है। इसलिए फिलहाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वही नोएडा पुलिस द्वारा 24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी के चलते अपर मुख्य सचिव, ग्रह अवनीश अवस्थी ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button