
Fake Lab report : धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स ही जब अंधी कमाई के नाम पर मरीजों के खिलवाड़ करें तो डॉक्टरी पेशे को शर्मसार करते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई में सामने आया है. यहां पैसे कमाने के चक्कर में एक डॉक्टर ने गर्भवती महिला को एचआईवी पॉजिटिव होने की फर्जी रिपोर्ट थमा दी. इसके बाद ईलाज के नाम पर उससे हजारों रुपये ऐंठे. इस काली करतूत में उसका साथ एक लैब असिस्टेंट ने भी दिया. अब दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं.
मामला हरदोई के अस्पताल का बताया जा रहा है. यहां एक गर्भवती महिला इलाज के लिए एक डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर ने लैब असिस्टेंट के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए महिला के जांच के नाम पर उसे फर्जी HIV पॉजिटिव होने की रिपोर्ट थमा दी. इस पर महिला परेशान हो उठी. डॉक्टर ने उसे परेशान देखकर उसका फायदा उठाने की सोची. डॉक्टर ने महिला से ईलाज के नाम पर 55 हजार रुपये ऐंठे और इलाज शुरू कर दिया.
इस बीच महिला को डॉक्टर पर शक हुआ. उसने अन्य लैब में दोबारा अपनी HIV की रिपोर्ट करवाई. यहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद महिला ने सीएमओ से मामले की शिकायत कर दी. सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर, लैब असिस्टेंट और इस प्रकरण में आरोपित एक आशा बहू और नर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
लैब असिस्टेंट और डॉक्टर को गैंगस्टर की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. हरदोई के सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला न्यू हिंद अस्पताल का है. आरोपियों की पहचान सिमरिया गांव के रहने वाले लैब असिस्टेंट सचिन दीक्षित और श्रावस्ती जिले के डॉक्टर हिमांशु पाठक के रूप में हुई. आशा बहू रेखा व नर्स लक्ष्मी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी अन्य लोगों को भी गंभीर बीमारी का झूठा डर दिखाकर उनसे पैसे एंठते थे. मामला 30 जून का बताया जा रहा है. इस दिन भरखनी गांव निवासी एक गर्भवती महिला पाली के अस्पताल में आई. यहां उसकी फर्जी रिपोर्ट बनवाकर उसे डराकर इलाज के नाम पर उससे पैसे ऐंठे गए.
यह भी पढ़ें : Punjab : ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर ले रहा था रिश्वत, रंगहाथ पकड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप