पंजाब के उद्योग मंत्री ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

फाइल फोटो
Expressed grief : पंजाब के उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश ने एक “कीमती रत्न” खो दिया है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।
यहां जारी शोक संदेश में सौंद ने कहा कि रतन टाटा ने देश की आर्थिक मजबूती में विशेष योगदान दिया है और उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्य हमेशा युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रतन टाटा अपनी सादगी, मेहनत और ईमानदारी के लिए लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जानवरों के प्रति रतन टाटा के प्रेम और सहानुभूति को भी हमेशा याद रखा जाएगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि आधुनिक भारत के औद्योगिक क्षेत्र की इस महान शख्सियत के चले जाने से एक युग का अंत हो गया है। तरुनप्रीत सिंह सौंद ने टाटा परिवार के सभी सदस्यों और सगे-संबंधियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और दुख की इस घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन की भर्ती के लिए करें आवेदन : डॉ. बलजीत कौर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप