जम्मू कश्मीर : तीन जगह मुठभेड़ जारी, अभी तक दो आंतकी ढेर

Encounter in Jammu-Kashmir

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Encounter in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन जगह मुठभेड़ जारी है. अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है वहीं अन्य के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. दूसरी ओर फारूक अब्दुल्ला ने शक जाहिर किया है कि सरकार बनने के बाद आतंकी हमले कहीं सरकार को अस्थिर करने की साजिश तो नहीं. उन्होंने इस मामले में जांच की अपील की है.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

सूबे के अनंतनाग की हलकान गली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अभी तक यहां दो आतंकी मार गिराए गए हैं. इलाके को सील कर दिया गया है.

श्रीनगर के खानयार में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग

वहीं दूसरी ओर श्रीनगर और बडगाम में भी एनकाउंटर जारी है. श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यहां तकरीबन तीन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद यह ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. एक अधिकारी के मुताबिक जैसे ही आतंकियों की तलाश में टीम पहुंची तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

बड़गाम में भी चल रहा ऑपरेशन

वहीं बड़गाम के मागाम के मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को दो गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मार दी थी. इनमें यूपी निवासी उस्मान और संजय शामिल थे. इन दोनों ही मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों जल जीवन परियोजना के तहत कार्य कर रहे थे. यहां भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

फारूक अब्दुल्ला बोले, जांच होनी चाहिए

वहीं दूसरी ओर बड़गाम की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए. यहां सरकार बनी है और ये हो रहा है. शक है कि ये सरकार को अस्थिर करने की साजिश है. इसकी जांच होनी चाहिए. आतंकियों को मारने की बजाय उन्हें पकड़कर उनसे पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर इसके पीछे कौन लोग हैं.

यह भी पढ़ें : Punjab : 10,000 रुपये की रिश्वत लेते लुधियाना नगर निगम का कर्मचारी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप