श्रीलंका में वामपंथी लीडर अनुरा दिसानायके की बड़ी जीत, 141 सीटों पर जीती NPP  

Election in Sri Lanka
Share

Election in Sri Lanka : श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में राष्ट्रीय जन पार्टी (NPP)  ने हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। शुक्रवार को घोषित नतीजों के अनुसार, NPP ने श्रीलंका की 196 सीटों वाली संसद में से 141 सीटों पर विजय हासिल की है। इस चुनाव में NPP ने कुल 62% वोट (68.63 लाख से ज्यादा) प्राप्त किए, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। वहीं, समागी जना बालवेगया (SJB)  जो साजिथ प्रेमदासा की अगुवाई में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 35 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

बता दें कि श्रीलंका में कुल 225 सीटों वाली संसद है. इसमें से 196 सीटों पर जनता वोटिंग के जरिए सांसदों को चुनती है. वहीं शेष 29 उम्मीदवारों का चुनाव नेशनल लिस्ट के जरिए होता है.

इस चुनाव में NPP ने न केवल संसद में बहुमत हासिल किया है, बल्कि यह उनके राष्ट्रपति चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन है, जब अनुरा दिसानायके ने सितंबर में 42.31% वोट के साथ राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल की थी। श्रीलंका में समय से पहले चुनाव कराना राष्ट्रपति दिसानायके का एक साहसिक कदम था, और अब इसे उनकी रणनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

नतीजों के मुताबिक, रानिल विक्रमसिंघे के समर्थन वाले नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (NDF) को महज 4.5% वोट मिले हैं. खासकर जाफना जिले में जो अब तक तमिल पार्टियों का गढ़ माना जाता था, वहां पहली बार दक्षिण में स्थित एक पार्टी को समर्थन मिला है.

अब यह देखना होगा कि राष्ट्रपति दिसानायके अपनी जीत के बाद अपने प्रमुख वादों को कैसे पूरा करते हैं। उन्होंने एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंसी को खत्म करने का वादा किया था, जिसका उद्देश्य राष्ट्रपति के हाथों में केंद्रित शक्तियों को पुनर्वितरित करना है। इसके अलावा, उन्होंने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार और IMF से लिए गए कर्ज के समझौते को समाप्त करने की भी बात की थी। अब संसद में पूर्ण बहुमत के साथ, उनके लिए इन बदलावों को लागू करना संभव हो गया है, और इससे श्रीलंका में बड़े राजनीतिक और आर्थिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

वहीं बात अगर भारत की करें तो भारत पर इस चुनाव के बाद क्या असर पड़ेगा यह तो वक्त के साथ पता लगेगा. दरअसल दिसानायके को चीन का करीबी माना जाता है.

यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, बोले… PM मोदी से बिहार को पूरी मदद मिल रही

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *