UP Election 2022: यूपी चुनाव होगा या नहीं ? समीक्षा के बाद अगले हफ्ते निर्णय लेगा चुनाव आयोग

UP Election 2022
Share

लखनऊ: UP Election 2022 ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिंता जताई । कोर्ट ने चुनाव आयोग से 1-2 महीनों तक यूपी चुनाव टालने का आग्रह किया था।

कोर्ट ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि चुनावी रैलियां कुछ समय के लिए टाल दी जाए। कोर्ट ने कहा, ‘अगर जिंदा रहे तब रैलियां और चुनाव होती रहेंगी ’

यूपी चुनाव(UP Election 2022) पर सुशील चंद्रा का बयान

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चुनाव टालने की गुजारिश पर चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ‘अगले हफ्ते हम यूपी जाएंगे और वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर उचित निर्णय लेंगे’

इन राज्यों में चुनाव

बता दें अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी, जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संक्रमितों के बढ़ते मामलों को लेकर देखते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से चुनाव( UP Election2022 ) को कुछ समय तक स्थगित करने की गुजारिश की है।

इसे भी पढ़े: ‘केरल-मिजोरम बन रहे चिंता का कारण’,ओमिक्रॉन पर केंद्र की परेशानी