Election 2024: घोसी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कर दिया हूं सेट, राजभर बोले- बन जाएगा सपा के गले का फांस

Election 2024

Election 2024

Share

Election 2024: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सहरोज गांव के ग्राम प्रधान दहीचंद के आवास पर ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर नें कहा कि मै सेटिंग बहुत बढ़िया करता हूँ। मेरी सेटिंग सीधे प्रधानमंत्री व गृह मन्त्री से हैं।

ओपी राजभर ने कहा कि आप सब घबराइए मत घोसी लोक सभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने हराऊ प्रत्याशी उतार दिया हैं जो सन 2014 में घोसी लोक सभा चुनाव लड़ चुके हैं, उस चुनाव में तो वह एक लाख पैतिस हजार वोट पा भी गए थे पर इस बार उनको उससे पहले ही निपटा दूँगा। राजभर ने कहा कि घोसी लोक सभा सीट पर मैंने प्रत्याशी सेट कर दिया हूँ जो सपा के लिए गले का फास बन जाएगा।

आखिर ओम प्रकाश राजभर को क्या हो गया हैं? जो अक्सर अनर्गल बयान बाजी करने से बाज नहीं आते कभी अपने को गब्बर कहते हैं तो कभी धरती का सबसे बड़ा नेता के बड़बोले पन के लिए अक्सर विवादों में बने रहते हैं। अब तो वक़्त बताएगा कि घोसी लोक सभा की जनता को सेट कर पाते हैं कि वही घोसी विधान सभा उप चुनाव वाली कहानी न दोहरा दे जनता। क्योंकि जीत हार की चाभी जनता के हाथ में होती हैं।

रिपोर्ट- उमाकांत त्रिपाठी, मऊ, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को सत्ता के अहंकार में करवाया गिरफ़्तार, केजरीवाल की पत्नी का आया पहला रिएक्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर