हरियाणा टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, स्टूडेंट ऐसे करें चेक

हरियाणा टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

हरियाणा टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

Share

यदि आपने एचएसएससी टीजीटी पद के लिए परीक्षा दी थी। और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, तो बता दें कि हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने टीजीटी पद के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि अभी उर्दू, आर्ट्स, म्यूजिक,फिजिकल एजुकेशन और संस्कृत विषयों के रिजल्ट जारी किए गए हैं।

बता दें कि हरियाणा ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) पद के लिए परीक्षा का आयोजन 29, 30 अप्रैल और 13 और 14 मई 2023 के दिन आयोजित किया गया था। हरियाणा टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की जरुरत होगी।

कैंडिडेट्स इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in. पर जाना होगा।
  • यहां HSSC TGT रिजल्ट लिंक दिया होगा।
  • अपने सब्जेक्ट के अनुसार जिस रिजल्ट को चेक करना हो उस लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा,जिस पर रिजल्ट की पीडीएफ होगी।
  • यहां से रिजल्ट चेक करें,डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

ध्यान देने योग्य बातें

  • जिन उम्मीदवारों का नाम रिजल्ट की पीडीएफ में है यानी जिनका सेलेक्शन हो गया है उन्हें अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगले राउंड में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जाएगा।
  • डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा।
  • कैंडिडेट्स को सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।
  • डीवी राउंड के लिए पहुंचने का पता है – अग्रवाल भवह, बुढ़ानपुर रोड, सेक्टर 16, पंचकुला, हरियाणा।
  • स्क्रूटनी प्रोसेस के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से फार्म डाउनलोज करके भरें और डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा कर दें।

ये भी पढ़े: सीयूईटी परीक्षा मे नहीं हो पाए थे शामिल, तो एनटीए दे रहा है दोबारा मौका