दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, उत्तर भारत के कई इलाके में भी महसूस किए गए

Share

Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक भूकंप के झटके से धरती कांपने लगी और लोग दहशत में आ गए। लोग अपने ऑफिस और घर से बाहर निकलकर इसपर चर्चा करने लगे। भूकंप का आने का समय दोपहर करीब 2 बजकर 53 मिनट रहा. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. 

पृथ्वी तल से 10 किमी रही गहराई

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया। इसका केंद्र नेपाल में रहा और इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही। बता दें, हिन्दी ख़बर के दफ्तर में काम कर रहे पत्रकारों ने भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली आ रहे हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने की कोशिश