अंडमान और निकोबार द्वीप में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.8 नापी गई तीव्रता

Share

भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप के यह जोरदार झटक बीती रात महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 नापी गई है। जर्मन रिसर्च फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूंकप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि, भूंकप से अभी तक किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन, सरकार और प्रशासन पूरे हालातों पर नजर बनाए हुए है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में देर रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर ये जोरदार झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का था। तो वहीं, भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, भूकंप से किसी तरह की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 08 बजकर 50 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के सियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी।

नेशनल सेंटर ऑर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। तो वहीं, शुक्रवार को अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था। आफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है।

ये भी पढ़ें: Uorfi Javed Dream Girl: किसके लिए बजा उर्फी जावेद के दिल का टेलीफोन! खास शख्स की याद में बना डाली टेलीफोन वायर से ड्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें