पहले तो बिजली की भी जाति और मजहब होता था- CM योगी

YOGI ADITYANATH
Share

यूपी में चौथे चरण के चुनावी प्रचार के दौरान राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली समाजवादी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आतंकवाद से लेकर बिजली में भेदभाव के लिए सपा सरकार को घेरा।

हरदोई के शाहाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले तो बिजली का मजहब होता था। याद कीजिएपहले ईद और मोहर्रम होता था, तो बिजली आएगी और होली और दीपावली में नहीं आएगी। अब कोई भेदभाव नहीं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अब होली हो या दीपावली। ईद हो या मोहर्रम। क्रिसमस हो या जन्माष्टमी या शिवरात्रि- आपको बिजली मिलती है। पर्याप्त बिजली देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। जहाँ आज़ादी के बाद बिजली नहीं गई थी, वहाँ अब बिजली की लाइन दिखाई देने लगी है।”

सीएम योगी ने आतंकवादियों का मुद्दा उठाया और कहा कि 2013 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी, तो उन्होंने सबसे पहला काम आतंकवादियों पर से मुक़दमों को वापस लेने का किया था। योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आए फ़ैसले का फिर ज़िक्र करते हुए अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा- अभी गुजरात की एक न्यायालय ने 38 आतंकवादियों को फाँसी की सज़ा दी है, उनमें से आठ आतंकवादियों का संबंध आज़मगढ़ से है। इनमें से एक आतंकवादी का अब्बा समाजवादी पार्टी का प्रचारक है आज़मगढ़ में। समाजवादी पार्टी के मुखिया को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और जनता जर्नादन से माफ़ी मांगनी चाहिए।