Uttar Pradesh

Kanpur : दोस्तों के साथ गंगा स्नान को गए स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में डूबे

Drowning in river : उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली में बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव कबीरपुर खंभौली निवासी स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गंगा में नहाने के दौरान डूब गए. बताया गया कि वह अपने तीन साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित नानामऊ घाट पर गए थे. यहां स्नान करते हुए अचनाक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

साथियों ने की बचाने की कोशिश

घटना में उनके साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. वह गंगा की तेज धार में फंस गए. इस दौरान साथियों ने आसपास के लोगों से भी मदद की गुहार लगाई. वहीं घटना की सूचना से परिजनों में चीखपुकार मच गई. बताया गया कि वह बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के निजी सचिव के चचेरे भाई हैं।

बनारस में कार्यरत

उनकी खोज के लिए एसडीआरएफ टीम बुलाई गई। डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन ग्राम कबीरपुर खंभौली निवासी सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर रमेश चंद्र के बेटे हैं। आदित्य इस समय बनारस में स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

शनिवार को वो अपने मित्र लखनऊ निवासी योगेश्वर मिश्र और प्रदीप तिवारी के साथ कार से गंगा स्नान को गए थे. इसके बाद उन्हें गांव कबीरपुर खंभौली जाना था। बताया गया कि स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए. स्थानीय गोताखोरों ने उनकी काफी तलाश की. वहीं उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है.

मल्लाह ने मांगे दस हजार

वहीं बताया यह भी जा रहा है कि जब उनके दोस्तों ने एक मल्लाह से उन्हें बचाने की गुहार लगाई तो मल्लाह ने दस हजार रुपये की डिमांड कर दी. इस पर उनके दोस्त ने मल्लाह के बैंक खाते में दस हजार रुपये भी डाले लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इसके बाद मल्लाह नाव छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें : बढ़े हुए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाकर रहेंगे, चाहें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े : तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button