भारत की हापरसोनिक मिसाइल का पहला टेस्ट, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज

DRDO Missile

DRDO Missile

Share

DRDO Missile: भारत अपनी तीनों सेना की ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है। 16 नवंबर को भारत ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने उड़ीसा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्ग रेंज की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। लंबी दूरी पर गतिशील लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम है यह मिसाइल।

आपको बता दें कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल को तीनों सेना के लिए डिजाइन किया गया है। जिसे अलग – अलग पेलोड लेकर लॉन्च किया जा सकता है। इस मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर से ज्यादा है।

देश की महत्वपूर्ण उपलब्धि

हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी और कहा कि ये एक एतिहासिक उपलब्धि है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा, ‘भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों की क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में खड़ा कर दिया है। मैं टीम को बधाई देता हूं। @DRDO_India, हमारे सशस्त्र बलों और उद्योग को शानदार उपलब्धि के लिए धन्यवाद।’

यह भी पढ़ें : RBI को आया धमकी भरा फोन कॉल; नागपुर में 14.5 करोड़ का सोना जब्त, पुलिस की जांच जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप