Ghaziabad : साढ़ू ने अपने ही सगे साढ़ू और उसके भाई को मारी गोली, दोनों की मौत

Double murder in Ghaziabad
Double murder in Ghaziabad : गाजियाबाद में बातों बातों में हुए विवाद में साढ़ू ने अपने सगे साढ़ू और उसके भाई की गोली मार दी. घटना में दोनों की मौत हो गई. पूरा मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुआ है. जहाँ अनुज चौधरी ने अपने साढ़ू नवीन और उसके चचेरे भाई विकास को गोली मार दी। दोनों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आरोपी अनुज चौधरी और उसके साथी कुलदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पास से हथियार भी बरामद कर लिया है।
बताया गया कि नवीन और विकास के रिश्ते में बड़े साढ़ू लगने वाले अनुज चौधरी की कल नवीन से फोन पर कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद नवीन और विकास अनुज के पास पहुंचे थे. इसके बाद मौके पर मौजूद अनुज, कुलदीप और मौके पर मौजूद अनुज के पिता ओमवीर से बात बातों में विवाद काफी बढ़ गया. आरोप है कि इसके बाद अनुज और कुलदीप ने मिलकर दो गोली नवीन के और एक विकास के मार दी. जिसके बाद गंभीर हालत में इन्हें यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई.
अब परिवार से जुड़े लोग इस मामले में एक ही घर से जुड़े दो बेटों की हत्या होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए नजर रहे हैं. डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना नंदग्राम क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोगों को गोली मार दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच शुरू की। बुलंदशहर निवासी नवीन और विकास को गोली मारी गई है। गोली नवीन के सगे साडू अनुज चौधरी ने आपसी विवाद के कारण मारी थी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल दोनों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान भर्ती कराया गया था, जहाँ दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले अनुज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही उसके साथी कुलदीप को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मायवती ने कहा… ‘भाजपा व कांग्रेस, सांप्रदायिक, आरक्षण व संविधान विरोधी, चुनाव में इन्हें हराएंगे’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप