Double Murder in Badaun: आरोपी जावेद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Double Murder in Badaun
Double Murder in Badaun: बहुचर्चित बदांयू हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सुबह आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद उसे अदालत में पेश किया था. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
फिलहाल अदालत ने आरोपी जावेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है.
घटना के क्रम में बीते मंगलवार को हेयर ड्रेसर साजिद ने बाबा कालोनी, बदायूं निवासी ठेकेदार विनोद के घर में घुसकर दो बच्चों की हत्या कर दी थी. घटना के बाद पूरे शहर मे तनाव हो गया था. पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसी क्रम में साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। वहीं जावेद फरार चल रहा था.
बाद में जावेद ने बरेली में सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ बदायूं ले आई थी. वहीं आरोपी के मां-बाप का कहना है कि उनका बेटा जावेद बेकसूर है. वह घटना के वक्त घर पर ही था. वहीं साजिद के मारे जाने पर मां ने कहा था कि उसके मारे जाने का उन्हें कोई गम नहीं है. गम इस बात का है कि दो मासूम बच्चों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: Rohini to Samrat: ‘लालू जी की बेटी हूं… जनता की अदालत में दूंगी जवाब’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर