बड़ी ख़बरविदेश

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर छिड़ी जुबानी जंग, ‘बिग ब्यूटीफुल’ बिल पर ट्रंप ने मस्क को दी चेतावनी

Donald Trump Vs Elon Musk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच एक बार फिर विवाद हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार एलन मस्क पर बड़ा बयान दिया है. एलन मस्क ने “बिग ब्यूटीफुल” बिल का विरोध किया है जिसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को कड़ी चेतावनी दी है. यह विवाद उस समय हुआ जब”बिग ब्यूटीफुल” बिल को लेकर सीनेट में वोटिंग हो रही है. एलन मस्क ने एक बार फिर बिल के विरोध में बयान दिया है तो डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को लेकर बड़ी बात कहीं है.

अमेरिकी करदाताओं का बहुत सारा पैसा बचा सकते थे

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं. हर किसी को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. एलन मस्क को अब तक शायद इतिहास में किसी भी अन्य व्यक्ति से ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है, अगर उन्हें ये सब्सिडी नहीं मिलतीं तो शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता. बिना सब्सिडी के न तो इतने रॉकेट लॉन्च होते, न ही सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक गाड़िया बन पाती और हम अमेरिकी करदाताओं का बहुत सारा पैसा बचा सकते थे.

एलन मस्क की उस पोस्ट के बाद आया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान एलन मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें एलन मस्क ने ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल” बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.

एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था

बता दें कि एलन मस्क मूलरूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं. एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. 1989 में जब उनकी उम्र 17 साल थी तब कनाडा से अमेरिका चले गए थे. एलन मस्क ने अमेरिका में ही अपने कारोबार का विस्तार किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुत बड़े समर्थक थे

कुछ समय पहले तक एलन मस्क, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुत बड़े समर्थक थे. लेकिन अब उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग (DOGE) में नियुक्त किया गया था. लेकिन, कुछ समय बाद विवाद बढ़ने के कारण एलन मस्क ने पद छोड़ दिया. इसके बाद एलन मस्क और ट्रंप के बीच ठन गई. एलन मस्क ने यहां तक कहा कि उनकी मदद के बिना डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार जाते. लेकिन कुछ दिन बाद मस्क ने अपने बयान को लेकर खेद भी जताया.

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने पूर्वांचल के लोगों को बताया रोहिंग्या! संजीव झा बोले- या तो माफी मांगो या हर जगह झेलो विरोध

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button