Haryanaराजनीति

हरियाणा सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा

Diwali Gift : हरियाणा की नव गठित सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. सरकार ने कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसे 50 की जगह 53 प्रतिशत कर दिया गया है. बताया गया कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी.

सरकार की ओर से दिए गए इस दीपावली के तोहफे ने सभी कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी ला दी है. इस संबंध में वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने एक आदेश जारी किया.

छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी किया था ऐलान

बता दें कि कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया था. यहां भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था. सूबे के सीएम विष्णु देव साय ने इस बात की घोषणा की थी. यहां महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई कर्मचारियों का डीए 50 प्रतिशत किया गया.

यह भी पढ़ें : बबीता फोगाट का साक्षी पर तंज… ‘किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button