खेलराजनीतिराष्ट्रीय

बबीता फोगाट का साक्षी पर तंज… ‘किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई’

Geeta and Babita to Sakshi :  पहलवानों के आंदोलन पर साक्षी मलिक द्वारा दिया गया बयान और उनकी किताब में लगे विनेश और बजरंग के आरोप ने इस मुद्दे को एक नया मोड़ दिया है. अब सक्षी मलिक के आरोपों पर विनेश फोगाट के बाद गीता फोगाट और बबीता फोगाट का रिएक्शन भी आया है. बबीता ने बिना किसी का नाम लिए शायराना अंदाज में साक्षी मलिक पर तंज कसा है तो वहीं गीता फोगाट ने लिखा कि सत्य को परेशान किया सकता है पराजित नहीं.

‘सब जानते हैं अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था’

अपने एक्स हैंडल पर गीता फोगाट ने लिखा कि कई खिलाड़ी बबीता फोगाट के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते रहते हैं, मैं उनको कहना चाहती हूँ. बबीता ने कुश्ती में या राजनीति जो भी मुक़ाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है, जहां पर कोई किसी तरह का पद मायने नहीं रखता. और रही बात अध्यक्ष बनने की तो सब जानते हैं अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था…. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.

‘दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द’

वहीं अपने एक्स हैंडल पर बबीता फोगाट ने लिखा कि खुद के किरदार से जगमगाओं… उधार की रोशनी कब तक चलेगी.  किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद… दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।

साक्षी ने लगाया था यह आरोप

बता दें कि साक्षी मलिक ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता बबीता फोगाट खुद WFI अध्यक्ष बनना चाहती थीं. उन्हीं ने सभी पहलवानों को इस आंदोलन के लिए उकसाया. इसके लिए बबीता ने पहलवानों के साथ मीटिंग भी की. वहीं WFI के अंदर महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने को कहा. हालांकि साक्षी ने यौन शोषण होने की बात को सही बताया है लेकिन उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था कि बबीता हमारे साथ माइंडगेम खेल रही हैं.

विनेश और बजरंग को भी घेरा था

साक्षी ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी. संघ में यौन शोषण जैसी समस्याएं थीं इसलिए उन्हें लगा कि बबीता जैसी कोई भी स्पोर्ट्सपर्सन अगर WFI अध्यक्ष बनेंगी तो चीजें बेहतर हो सकती हैं. वहीं साक्षी ने अपनी किताब ‘विटनेस’ में बजंरग पुनिया और विनेश पर आरोप लगाए. उन्होंने दोनों को स्वार्थी बताते हुए कहा कि इसी वजह से इस प्रदर्शन का फायदा पहलवानों को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि उन दोनों पर लालच हावी हो गया था. उन्हें ट्रायल देने से छूट की बात कही गई थी. उन्होंने इससे प्रदर्शन को नुकसान होने की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें : विजिलेंस ब्यूरो ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button