बड़ी ख़बरमनोरंजन

दिव्या अग्रवाल ने जीता Big Boss OTT का खिताब, प्रतीक सहजपाल को मिलेगा बिग बॉस 15 में जाने का मौका

नई दिल्ली: Big Boss OTT का विनर जनता को मिल गया है। जी हां सबसे ज्यादा वोट हासिल करके दिव्या अग्रवाल ट्रॉफी जीत चुकी हैं। ट्रॉफी के साथ दिव्या अग्रवाल को 25 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले हैं। दिव्या के साथ टॉप 2 में कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने जगह बनाई थी।

PICS: दिव्या अग्रवाल ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कभी कैटरीना कैफ की बनी  थीं बॉडी डबल - These photos of Divya Agarwal went viral on social media see  EntPKS – News18 Hindi

साथ ही आपको बता दें कि शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप 5 में जगह बनाई थी। शो में करण जौहर ने सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को पैसों से भरा सूटकेस ऑफर किया था, जिसे लेकर बाहर आने वाले सदस्य को सीधे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इस सूटकेस को लेकर प्रतीक सहजपाल ने शो छोड़ दिया था। तो अब ये तय हो गया है कि प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में अपनी जगह बना चुके है।

Bigg Boss OTT finale highlights: Divya Agarwal wins, beats Nishant Bhat and  Shamita Shetty | Web Series - Hindustan Times

आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल की जीत के बाद बधाई देने के लिए एमटीवी रोडीज और स्प्रिट्सविला के होस्ट रणविजय सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान रणविजय ने वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल के साथ खूब पोज दिए और अपने फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर भी किए। दिव्या एक एक्ट्रेस, मॉडल और कोरियोग्राफर भी हैं। दिव्या मिस नवी मुंबई का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। दिव्या को एक यूथ आइकन माना जाता है। बेबाक और बिंदास दिव्या यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Related Articles

Back to top button