
कार लेने की सोच रहा तो आप के लिए है अच्छी खबर TOYOTA कंपनी Car के कई मॉडल पर Discount दे रही है, जिनमें अर्बन क्रूजर हाइडर, हिलक्स, ग्लैंजा कार शामिल है. टोयोटा की गाड़ियों पर करीब 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं कि कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रही है.
Toyota Hilux
टोयोटा की Hilux पर करीब 5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. टोयोटा की यह गाड़ी 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये के बीच आती है. ये कार आप को काफी पसंद आ सकती है और इस कार को आप अपनी WishList में रख सकते है।
Toyota Glanza
इस पर करीब 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 88.5bhp की पावर जनरेट करती है।
Toyota Urban Cruiser Taisor
Toyota के Urban Cruiser Taisor पर लगभग 65,000 रुपये का Discount मिल रहा है. टोयोटा की इस SUV में 1.2 लीटर Naturally Aspirated इंजन दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी मौजूद है. टोयोटा की गह गाड़ी 7.74 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये के बीच आती है।
ये भी पढ़ें- Car Driver इन 3 तरीकों से रखें अपने व्हीकल का ख्याल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ