Uttar Pradesh

Dimple Yadav: नहीं मिलेगा निमंत्रण तो भी जाएंगे राम मंदिर

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा है। बता दें कि डिंपल मैनपुरी में सपा नेत्री ज्योति मेसी के आवास पर क्रिसमस की बधाई देने पहुंची थीं। यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी लोकतंत्र नहीं है जहां एक साथ इतने सांसदों को निलंबित किया गया हो। सरकार जानबुझ कर गलत मौसेज दे रही है। सरकार पूरी तरह डरी हुई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में ईडी, सीबीआई, आयकर टीम का जमकर दुरुपयोग किया है। 

सदन में चर्चा कराने से डरती है केंद्र सरकार

सपा सांसद ने आगे कहा कि सरकार सच बात सुनना नहीं चाहती है। सदन में चर्चा कराने से डरती है। तमाम तरह की बातों को उछालकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। सरकार पांच किलो आटा देने का दावा तो करती है लेकिन बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में कदम नहीं बढ़ाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: हरदोई में पुलिस का खौफ कायम, हाथ में तख्ती लेकर सरेंडर करने थाने पहुंचे 74 हिस्ट्रीशीटर

“निमंत्रण न मिलने पर भी अयोध्या जाऊंगी”

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं। उन्हें आमंत्रण मिवता है तो वे जरूर समारोह में शामिल होंगी, निमंत्रण न मिलने पर भी वे बाद में अयोध्या अवश्य जाएंगी।

कुश्ती संघ को सस्पेंड करना सोची समझी साज़िश

खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती संघ को सस्पेंड करने के सवाल पर डिंपल ने कहा कि ‘पहले जब सरकार के पास समय था, तब ही सरकार को बृजभूषण शरण सिंह को हटाना चाहिए था, लेकिन तब उन्हें हटाया नहीं गया। अब लगता है कि ये सब सोची समझी साज़िश के तहत और जनता में एक पॉज़िटिव मैसेज देने के लिए ये कार्य किया गया है, जहां उनके सहयोगी को संघ का अध्यक्ष बनाया गया है और फिर तुरंत उन्हें हटाया गया।’

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button