
महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुकों से आवेदन मंगाए गए थे। मिले आवेदन पत्रों के आधार पर मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद सूची नगरी स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना और जनपद पंचायत कार्यालय में चस्पा की गई है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक किसी आवेदिका को यदि उक्त सूची पर आपत्ति हो, तो वह आगामी 28 नवम्बर तक परियोजना कार्यालय नगरी में दावा-प्रस्तुत कर सकती है।
बताया गया है कि नियत समयावधि के बाद मिले दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि नगरी के आंगनबाड़ी केन्द्र छिन्दीटोला में कार्यकर्ता और सांकरा, बांसपानी, राजपुर, दिनकरपुर, गोरेगांव, बहीगांव, बगरूमनाला, बीजापुर तथा पत्थर्रीपारा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे।