डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे से मारपीट, 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस को तहरीर दी गई है। पइंसा कोतवाली में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

केशव प्रसाद मौर्य
Share

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 50 लोगों के खिलाफ कौशांबी पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें 23 नामजद तो 25 अज्ञात है। इन पर मारपीट के अलावा सोने की चेन व जेब में रखे हुए रुपये निकालने का आरोप लगा है।

क्या है पूरा मामला?

योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया, 24 फरवरी को शाम 5.15 बजे मैं अपने पिताजी का चुनाव प्रचार कर रहा था। तभी पइंसा कोतवाली क्षेत्र के उद्हिन खुर्द में बवाल हुआ था। कुछ लोगों ने घेर लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए अवैध असलहे से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई। अब पइंसा कोतवाली में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

योगेश मौर्य के मुताबिक चुनाव और शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए उस समय पर कार्रवाई नहीं किया। लेकिन विपक्षियों द्वारा लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी मिल रही है।

योगेश मौर्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 25 नामजद तो 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 392 और 427 के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपियों पर आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 भी लगाई गई है।

इन लोगों पर दर्ज किया गया केस 

योगेश मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने बहादुर सिंह यादव, आकाश पटेल, राम आसरे सिंह, दीप चंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, हंसराज, विनय सिंह, अनुराग सिंह, अखंड प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, अंकित सिंह, राकेश सिंह, अनिल सिंह, इंदल सिंह, आशीष सिंह, नितिन सिंह, निर्मेंद्र सिंह, सुनील रैदास, मनोज सिंह, विकास सिंह, सुनील, शैलेंद्र सिंह, आशीष सिंह, राजेंद्र सिंह और गौरीशंकर सिंह पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा 25 लोग अज्ञात हैं।

यह भी पढ़ें: UP में दबंगों का आतंक, SI को मारे लात-घूसे और थप्पड़, केस दर्ज