Bihar News: प्रधानमंत्री से मुलाकात पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कही ये बात…

Deputy CM in Delhi
Deputy CM in Delhi: दिल्ली पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी से पत्रकारों ने बात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात पर सवाल पूछे। वहीं कांग्रेस द्वारा विधायकों को हैदराबाद ले जाने के संबंध में बात की।
‘बिहार के विकास का मिला है अवसर’
विजय कुमार सिन्हा ने पीएम और जेपी नड्डा से मुलाकात पर कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। देश के प्रधानमंत्री ने बिहार की आराजकता को खत्म करने का, डबल इंजन की सरकार से बिहार के विकास और वहां शांति स्थापित करने की सेवा जो हमें अवसर मिला है। इस संबंध में उनका आभार व्यक्त करने जाएंगे।
‘शासन मेवा के लिए नहीं सेवा के लिए’
उन्होंने मंत्री मंडल विस्तार के प्रश्न पर कहा कि हमारा सक्षम नेतृत्व है। समय मिलने पर सब कार्य होगा। यहां शासन मेवा के लिए नहीं सेवा के लिए है। सेवा के भाव में हमारा सक्षम नेतृत्व समय पर निर्णय लेता है। शीर्ष नेतृत्व से जो आदेश मिलता है हमारी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता उसका पालन करते हैं और उसके हिसाब से कार्य करते हैं।
‘कांग्रेस को लग रहा है डर’
सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी से बिहार के विकास पर चर्चा हुई। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर केवल उनका ही नहीं बिहार का गौरव बढ़ाया है। उनका मार्गदर्शन मिले यह हम चाहते हैं। वहीं फ्लोर टेस्ट और कांग्रेस विधायकों पर बोले, हमारे पास बहुमत है। कांग्रेस को डर लग रहा है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘खेल’ होगा और ‘खेल’ हम ही जीतेंगे- विजय कुमार चौधरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”