
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तालाब में डूबने से 2 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्र भाई-बहन बताए थे और यह सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरिया खास में अपने नाना के घर पर रहते थे। दरअसल देवरिया जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है और बच्चे नहाने के लिए सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर में स्थित तालाब में पहुंचे जहां काजल 11 वर्ष की और छोटू 7 साल के स्नान कर रहे थे। तालाब में स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में समा गए दोनों बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवरिया शहर के हनुमान मंदिर पोखरे में मासूम भाई-बहन के डूबने के बाद देवरिया खास मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मामा के घर रहकर पढ़ने वाली काजल और छोटू की मौत के बाद मंदिर के पोखरे पर पहुंचने वाले सभी लोग काफी गमगीन थे। लोगों का यह भी कहना था कि कई बार यहां पर घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं।
देवरिया खास के भगवान चौराहा निवासी रामाश्रय प्रजापति ने अपनी बेटी मीना की शादी मोहल्ले के ही चंदन से की थी, जिससे काजल और छोटू पैदा हुए। कुछ सालों बाद पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई। मीना अपने बच्चों को लेकर पिता के घर आ गईं। यहीं पर काजल कक्षा तीन में और छोटू कक्षा एक में पढ़ाई करता था। बुधवार की दोपहर दोनों स्कूल से आने के बाद मोहल्ले के ही करन के साथ हनुमान मंदिर पोखरे पर पहुंचे। बालमन पोखरे के किनारे खेलते-खेलते सीढ़ी से नहाने के लिए उतर गया। उन्हें क्या पता था कि वह गहरे पानी में चले जाएंगे। कुछ ही पल में भाई और बहन दोनों असमय काल के गाल में चले गए। संयोग अच्छा था कि करन को डूबते हुए लोगों ने देख लिया और बचा लिया। घटना के बाद परिवार में मातम है।
(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ‘ASI सर्वे से बहुत कुछ सामने आएगा’ ज्ञानवापी पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान