Advertisement

‘ASI सर्वे से बहुत कुछ सामने आएगा’ ज्ञानवापी पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान‌

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मामले में न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि एक शिव भक्त होने के नाते मैं न्यायालय के निर्णय का स्वागत करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि ए० एस० आई० के माध्यम से बहुत कुछ सामने आएगा और सत्य की जीत होगी। वहीं नीतिश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार फूलपुर, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े या बिहार से, वह लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

Advertisement

‘सत्य की जीत होगी’

बलिया पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में ज्ञानवापी मामले में न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “उच्च न्यायालय में जो मामला था, वहां जो ए० एस० आई० सर्वे कर रही थी, वह सर्वे रोका जाए इस विषय को लेकर के लोग सर्वोच्च अदालत के पास गए थे, सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आया था और जो जिला न्यायालय ने आदेश दिया था कि वहा ए० एस० आई० के माध्यम से सर्वे कराया जाए और वहां सर्वे जारी रखने का आदेश दिया है। एक शिव भक्त होने के नाते मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने दावा किया कि ए० एस० आई० के माध्यम से बहुत कुछ सामने आएगा और सत्य की जीत होगी।”

नीतिश कुमार पर साधा निशाना

वहीं आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जनपद की फुलपुर लोकसभा से मौर्य के विरुद्ध चुनाव लड़ने के सवाल‌ पर मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार फूलपुर, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े अथवा बिहार से, वह लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाएंगे। फुलपुर से मौर्य के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें फूलपुर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है। वहीं रोहिणी आयोग की रिपोर्ट के सवाल‌ पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ” जहां तक जातीय जनगणना का माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है उस आदेश का मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने दावा किया कि जो रोहिणी आयोग की रिपोर्ट राष्ट्रपति को दिया गया है। रिपोर्ट देने का लक्ष्य आने वाले समय में निश्चित रूप से पूरा होगा। उन्होंने कहा है कि सरकार को इस पर निर्णय लेना है।

अब्बास अंसारी को लेकर दी सफाई

वहीं मऊ के विधायक अब्बास अंसारी को लेकर डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि अब्बास NDA का हिस्सा नहीं है। उन्होंने दावा किया 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बलिया सहित उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि हमारी पार्टी के अंदर इस समय पूर्वांचल में जो अपना एक राजनीतिक स्थान रखते हैं चाहें वो ओमप्रकाश राजभर हो या दारा सिंह चौहान हों, भाजपा परिवार का हिस्सा बने हैं व इससे भारतीय जनता पार्टी की ताकत उत्तर प्रदेश में दिन – प्रतिदिन बढ़ रही है।

सपा का होगा सफाया

मौर्य ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम निश्चय ही चौंकाने वाला होगा व समाजवादी पार्टी का सफाया होगा वहीं बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा में गिनने के लिए एक सीट तो हो गई है पर अब उत्तर प्रदेश में ऐसी भी स्थिति नहीं रहेगी। वहीं मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि पर सर्वे की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मेरा विषय नहीं है जो मामला अदालत में है वो अदालत में है।

(बलिया से आदित्य कुमार वर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा को लेकर UP-MP, महाराष्ट्र और गुजरात में जमकर विरोध प्रर्दशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *