Deoria: युवक की हत्या कर धान के खेत में फेंका गया शव, हत्या की आशंका

Share

उत्तर प्रदेश के देवरिया में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल एक बड़ी घटना सामने आई है। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सड़वा गांव का युवक निकला तो था कमाने के लिए लखनऊ, लेकिन पहुंच गया लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव में, कल धान के खेत मे युवक का शव बरामद हुआ।

कैसे पहुंचा लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव में?

पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की हत्या कर धान के खेत में शव को फेंक दिया गया था। सुबह सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने रास्ते में खून के धब्बें देख अनहोनी की आशंका में आगे बढ़ते गए और धान के खेत में खून से लतपथ शव को देखकर पहचानने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस को ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची लार पुलिस एवं सीओ सलेमपुर ने धान के खेत से शव को बाहर निकलवाया औऱ काफी मशक्कत के बाद युवक की डायरी में दर्ज फोन नम्बर के आधार पर युवक की पहचान जनपद के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कडसडवां बुजुर्ग निवासी शैलेन्द्र के रूप में हुई। शैलेन्द्र के पिता नथुनी प्रसाद और उसके भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर शव की पहचान की।

रोपन छपरा गांव में परिषदीय विद्यालय से सटे एक धान के खेत से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। परिषदीय विद्यालय से लेकर खेत तक खून गिरे होने के चलते लोग विद्यालय परिसर में ही हत्या कर शव खेत में फेंकने की संभावना जता रहे हैं। युवक के सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे। मौके पर पुलिस पहुंची ने लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। परिषदीय विद्यालय परिसर में अधिक खून गिरे होने से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि परिषदीय विद्यालय में ही घटना को अंजाम दिया गया है और शव ठिकाने लगाने के लिए खेत में फेंक दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि शव बरामद कर पीएम करा दिया गया है। बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। युवक की ईंट से कुछ कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कूल के बरामदे में युवक की बेरहमी से हत्या कर घसीटते हुए स्कूल से 100 मी दूर धान के खेत में ले जाया गया है। बड़ा सवाल यह है कि शैलेंद्र श्रीरामपुर थाना क्षेत्र से निकले तो थे लखनऊ जाने के लिए लेकिन किस तरह से लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव में पहुंच गए पुलिस इस मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है और एक-एक बिंदुओं की जांच कर रही है पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। एसपी संकल्प शर्मा ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है एसोजी के अलावा फॉरेंसिक टीम भी लगाई गई है जो खून से लगभग कपड़े एवं ईट को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है लार पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र खुलासा करने को कहा है।

(देवरिया से मनोज शुक्ला की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Chandauli: वन विभाग ने प्रधान पति समेत पाँच लकड़ी तश्करो पर कराया मुकदमा

अन्य खबरें