Bihar: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म और हत्या के मामले में हो स्पीडी ट्रायल- डॉ. अंजू बाला

Demand for Speedy Trial
Demand for Speedy Trial: फुलवारी शरीफ में दलित बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना इन दिनों बिहार की सुर्खियों में है। इस घटना पर खूब राजनीति हुई। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसे लेकर घरना प्रदर्शन किया था और पीड़ित परिजनों से भी मिले थे। हालांकि कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
प्रेस वार्ता में बोलीं… दूसरे आरोपी को जल्द पकड़ें
उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स राजकीय अतिथिशाला में हुई। प्रेस वार्ता में फुलवारी शरीफ की घटना पर चिंता जाहिर की। उन्होंने पोक्सो एक्ट के तहत स्पीडी ट्रायल की मांग की। कहा, दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। वहीं दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग बिहार पुलिस से की। उन्होंने कहा, सीएम नीतीश कुमार को वहां जाना चाहिए था। स्थिति का निरीक्षण करना चाहिए था।
पुलिस ने नहीं की तत्काल कार्रवाई
वह बोलीं, अनुसूचित जाति के साथ जहां भी गलत होगा, वहां आयोग पहुंचेगा। उत्तर प्रदेश मे हमारे पहुंचने से पहले ही fir हो जाती है। बिहार मे स्थिति अलग है। पुलिस ने इस घटना में तत्काल करवाई नहीं की। आयोग बिहार सरकार से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करता है। चेतावनी दी कि अन्यथा आयोग इस संबंध में सख्त फैसले लेगा। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की मांग की। साथ ही कहा कि परिवार को सरकारी सुविधा भी मुहैया कराई जाए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: मोकारी का गोबिंद भोग चावलः ‘रामलला को पवाएंगे तो हम धन्य हो जाएंगे’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar