Delhi Winter Vacation: कड़ाके की ठंड से मिली मासूमों को राहत, 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Delhi Winter Vacation: कड़ाके की ठंड से मिली मासूमों को राहत, 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल
सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मासूम बच्चों को थोड़ी राहत देने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री ने 5वीं तक के बच्चों के विंटर वेकेशन को 5 दिन तक बढ़ाने की घोषणा की है।
Delhi Winter Vacation: देश के कई हिस्सों में सर्दी का कहर जारी है। लोग कंपकंपाती सर्दी से परेशान है। देश की राजधानी में भी तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। लोगों को सुबह शाम पड़ रही धुंध से भी काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने बच्चों को राहत देने का फैसला किया है।
दिल्ली में विंटर वेकेशन बढ़ा
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है। आतिशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।’
आपको बता दें कि स्कूल सोमवार (7 जनवरी) से खुलने वाले थे, लेकिन लगातार गिरते तापमान की वजह से ये फैसला लिया गया है।
कल भी आया था छुट्टियां बढ़ाने का आदेश
शिक्षा निदेशालय की ओर से बीते दिन (6 जनवरी) को भी छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा की थी। लेकिन शनिवार रात ही इस आदेश को वापस ले लिया गया। आदेश वापस लेने के साथ ही अधिकारी ने कहा था कि, ‘शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा।’
इसके बाद दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने आज सुबह फिर से अवकाश बढ़ाने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/bangal-ration-scam-case-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar