बड़ी ख़बरमौसम

दिल्ली में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें IMD ने क्या कहा ?

Delhi Weather : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज धूप देखने को मिल रही है, लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग ने संभावना जाता है कि बुधवार की शाम और रात के समय हल्की बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकमत तापमान की बात करें तो बारिश की वजह से आने वाले दिनों में एक बार फिर तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान की बात करें तो 4 डिग्री तक कमी आ सकती है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान की बात करें तो 11 डिग्री तक रह सकता है। अधिकतम तापमान की बात करें तो 22 डिग्री रह सकता है। अगले दो दिनों तक दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। तापमान गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली में मंगलवार सुबह

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में मंगलवार सुबह की बता करें तो धूप निकली थी और न्यूनतम तापमान की बात करते हैं तो 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 3.1 डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री दर्ज हुआ था। यह 3.7 डिग्री ज्यादा है। सुबह आठ बजे आद्रता के स्तर की बात करते हैं। 83 प्रतिशत दर्ज तक दर्ज हुआ। बताते चलें कि मौसम विभाग ने दिन में कोहरा छाए की संभावना जताई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करें तो 287 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी मानी जाती है।

यह भी पढ़ें : कथावाचक प्रदीप मिश्रा का लव जिहाद पर बड़ा बयान, कहा- हिंदू बेटियों को जागरुक होने की जरूरत, फ्रिज में मिलते हैं शरीर के टुकड़े

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button