देश को आज मिलेगा दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे, 10 घंटे में पहुंचेंगे वडोदरा

PM Modi In MP: प्रधानमंत्री सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे वे दोपहर करीब 3.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वे करीब 19,260 करोड़ रुपये की कई विकास प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे भी देश को समर्पित करेंगे। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वडोदरा की दूरी केवल 10 घंटे की हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है।
वाया राजस्थान पहुंचेंगे वडोदरा
दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राजधानी दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान के सोहना, दौसा, लालसोट सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम दाहोद और गुजरात के गोधरा से गुजरते हुए वडोदरा को कवर करेगा। इसके साथ ही यह राजस्थान के जयपुर, चित्तौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और गुजरात के अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह एक्सप्रेसवे मध्यप्रदेश में कुल 244 किमी की दूरी को कवर करेगा।
पहले लगता था 18 से 20 घंटे का समय
यह एक्सप्रेसवे यात्रियों के समय को लगभग आधा कर देगा। इससे पहले अलग-अलग रास्ते से दोनों शहरों के बीच सफर करने में करीब 18-20 घंटा लगता थे। अब दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली और वडोदरा के बीच सड़क यात्रा का समय घटकर महज 10 घंटे रह जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 20 मिनट में तय कर पाएंगे एयरपोर्ट का सफर, चेक रिपब्लिक में केंद्रीय मंत्री ने कहा