
Delhi : गायक उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक महिला फैन को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड गायक ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण का एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। एक वीडियो में वह अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सेल्फी लेते हुए एक महिला फैन को होठों पर जबरदस्ती कीस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उदित नारायण अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए मशहूर ट्रैक टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं तभी एक सेल्फी लेने आई महिला फैन ने पहले मुड़कर उनके गाल पर चूमा जिसके बाद गायक उदित नारायण ने होठों पर किस कर दिया।
गुस्सा जाहिर किया
इसके अलावा एक अन्य महिला ने गायक को चूमने और गले लगाने की कोशिश की तब सिंगर ने उनके गाल पर चूमा। शो के वायरल वीडियो के मुताबिक गायक ने महिला फैन के होठों पर चूमा जो अब वायरल हो रहा है। गायक आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते
बता दे कि 69 वर्षीय सिंगर ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। भारत सरकार ने उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। 1980 में उन्हें हिंदी पार्श्वगायन में दिग्गज गायक मोहम्मद रफी के साथ गाने का भी मौका मिला जिसमें उन्होंने उनीस-बीस में काम किया और 1980 के दशक में बहुचर्चित किशोर कुमार के साथ भी काम किया। उन्होंने आखिरकार 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक में बॉलीवुड स्टार आमिर खान पर फिल्माए गए गाने पापा कहते हैं से अपनी पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें : महिलाओं, किसानों, युवाओं और व्यापारियों समेत हर तबके को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया : ओम प्रकाश राजभर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप