संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने किया सीएम आवास का दौरा, पुलिस के रोकने पर धरने पर बैठे

Delhi :

Delhi : संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने किया सीएम आवास का दौरा, पुलिस के रोकने पर धरने पर बैठे

Share

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी के सीएम आवास को शीशमहल करार दिए जाने पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। बुधवार, 8 जनवरी को आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग स्थित सीएम आवास का दौरा करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया।

सीएम आवास के पास भारी पुलिस बल तैनात था, और वहां बेरीकेडिंग भी की गई थी, जिससे आप नेताओं को प्रवेश नहीं मिल सका। इसके बाद, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने पूछा कि उन्हें सीएम आवास जाने से क्यों रोका जा रहा है। इस दौरान, भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि “ऊपर से आदेश” है।

वहीं, पीडब्ल्यूडी (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) ने मुख्यमंत्री आवास को अपने कब्जे में ले लिया। धरना खत्म होने के बाद, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सेंट्रल विस्टा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास का विरोध करने के लिए वहां निकल पड़े।

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हम सीएम आवास जनता को दिखाने के लिए आए हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है। हम ये दिखाना चाहते हैं बीजेपी झूठे आरोप लगाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को पीएम आवास भी दिखाना चाहिए जो कि इससे कहीं ज्यादा कीमत का है।

यह भी पढ़ें : NSO का अनुमान, 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4% रह सकती है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप