एशिया कप के फाइनल में सिराज की शानदार गेंदबाजी पर Delhi Police का ट्वीट Viral

श्रीलंका के कोलंबो में बारिश के बाद शुरू हुए फाइनल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐसा कहर बरपाया जिसमें श्रीलंका पूरी तरह लड़खड़ाता नजर आया। श्रीलंका के बल्लेबाज मात्र 7 ओवरों में 7 विकेट खोकर 13 रन ही बना सके थे।
मेंडिस 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं वहीं वेलालगे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के तूफान में श्रीलंका के 5 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका है।
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी पर @DelhiPolice का ट्वीट “No speed challans for Siraj today”