Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi : दिल्ली के लोग 2.07 लाख करोड़ इनकम टैक्स और 25 हजार करोड़ रुपये जीएसटी देते हैं : आतिशी

Delhi : केंद्रीय बजट पेश होते वक्त दिल्ली वित्त मंत्री आतिशी का बड़ा बयान आया है। दिल्ली करीब 2.07 लाख करोड़ टैक्स केंद्र को देता है, दिल्ली को इस साल 10,000 करोड़ केंद्रीय टैक्स और 10,000 करोड़ MCD के लिए मिलना चाहिए। बजट होते समयआतिशी ने केंद्र सरकार से डिमांड की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। आतिशी ने पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के लोग 2.07 लाख करोड़ इनकम टैक्स और 25 हजार करोड़ रुपये जीएसटी देते हैं. केंद्रीय बजट में सभी राज्यों को उनके करों का हिस्सा मिलता है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग 2.07 लाख करोड़ इनकम टैक्स और 25 हजार करोड़ रुपये जीएसटी देते हैं. केंद्रीय बजट में सभी राज्यों को उनके करों का हिस्सा मिलता है, साथ ही उनके शहरी स्थानीय निकायों के लिए आवंटन भी मिलता है. ऐसे में दिल्ली ने केंद्रीय बजट से केंद्रीय करों में अपने हिस्से के रूप में 10 हजार करोड़ रुपये की मांग रखी है।

Azamgarh: सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button