Delhi News : निर्माणाधीन इमारत की छत के गिरने से अंदर फंसे मजदूरों में से दो की मौत और दो घायल

Delhi News

Delhi News

Share

Delhi News : राजधानी दिल्ली के मीर विहार इलाके में रविवार देर शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। हादसा इतना गंभीर था कि इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया जहां घायलों का उपचार जारी है।

रविवार की देर शाम को करीब छह बजे के आस पास कंझावला थाना के अंतर्गत आने वाले मीर विहार में एक बड़ा हादसा हो गया। मीर विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की सेट्रिंग अचानक गिरी. यहां पर मकान के निर्माण का कार्य चल रहा था, लेंटर का काम लगभग पूर हो चुका था. इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार लोग दब गए। जैसे ही यह हादसा हुआ आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया, और आस पास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस टीम ने भी रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

मृतकों की पहचान

मौके पर पहुंचे फायर अफसर अजय शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग को तकरीबन पांच बजकर 39 पर दमकल को निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल चार लोगों को निकाला गया जिन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। जिनमे से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। देर रात जिले के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनकी पहचान राम चंदर और राज कुमार के रूप में हुई है।

फिल्हाल जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस हादसे के पीछे आखिर मुख्य वजह क्या थी, और इस हादसे के पीछे आखिर कौन जिम्मेदार है। फिल्हाल जांच एजेंसी की प्राथमिकता है कि घायलों की स्थिति में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें : Mahoba News : छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप