सांसदों ने की संविधान से लेकर NEET मुद्दे पर बात, चंद्रशेखर बोले… ये आवाज निष्पक्ष और कमजोरों के लिए

Delhi News

Delhi News

Share

Delhi News:  दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे सांसदों ने संविधान से लेकर NEET मुद्दे तक पर बात की. वहीं चुनाव के बाद एक बार फिर संसद में भी संविधान खत्म करने के बयान पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी देखी गई.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा. उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है. उन्होंने NEET मामले पर कहा, जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे इसे सरकार सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने कहा पेपर लीक में जो भी दोषी होंगे और ग्रेस नंबर को लेकर छात्रों में जो भी चिताएं रही हैं उन तमाम बातों को ध्यान दिया जाएगा। सरकार गंभीरता से इस विषय पर निगरानी रख रही है। तमाम एजेंसियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। छात्रों के हित में जल्द फैसला सही लिया जाएगा।

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, विपक्ष को अपना काम अच्छे से करना चाहिए. यहां की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का 5 साल का कार्यकाल बहुत शानदार रहेगा. विपक्ष बिल फाड़ने, हूटिंग करने जैसी बदमाशियां न करें और शालीनता से संसद का सम्मान करे. PM मोदी संविधान का बहुत सम्मान करते थे, हैं और रहेंगे. राहुल गांधी को अपनी पार्टी और विपक्ष की चिंता करनी चाहिए.

विपक्ष के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, वे थोथी दलील दे रहे हैं। बताएं कि कैसे संविधान खतरे में है. बहुमत मिला, बहुमत की सरकार चल रही है। सब सही है। NEET मामले पर उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान में न्यायपालिका सबसे ऊपर है। जब कोई मामला न्यायालय के अधीन है तो उसमें किसी को हस्तक्षेप करने का, बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ। पहले उसकी सफाई दें। गेस्ट हाउस में कौन प्रश्न रटवा रहा था? इस पर सफाई दें। आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है। साक्ष्य जिसके खिलाफ मिलेगा कार्रवाई करेंगे।”

LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, संसद में महिलाओं और युवाओं की आवाज उठाना हमारी प्राथमिकता होगी, हम दलितों की आवाज़ बनेंगे। समस्तीपुर के लोगों की मांगों को पूरा करेंगे और उनकी बुलंद आवाज़ बनेंगे.

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे लोकतंत्र के इस मंदिर में शपथ लेने का अवसर मिला। शपथ लेने के बाद देश और लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और मैं उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करूंगा.

आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, यह आवाज़ हमेशा निष्पक्ष और कमज़ोरों के लिए रहेगी। मैं उनकी आवाज़ हूं जिन्हें इंसान नहीं जानवर मान कर सामाजिक-आर्थिक आधार पर कुचला गया है. जब तक चंद्रशेखर आज़ाद संसद में है तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bareilly : बस कंडक्टर ने काटे खरगोशों के टिकट तो यात्री ने ARM से कर दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप