Delhi : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पश्चिमी दिल्ली का नारायणा इलाका, करीब 20 राउंड फायरिंग

Delhi News
Share

Delhi News : शुक्रवार देर शाम पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में एक कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बताया जा रहा है कि गोलियों की संख्या 20 से ज्यादा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। आरोप है कि इस मामले में बड़ी रकम की रंगदारी भी मांगी गई है। कितने की रकम मांगी गई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

यह वारदात कार स्ट्रीट शोरूम पर हुई है, जो नारायणा रोड पर है और इस शोरूम से कुछ दूरी पर आगे जाकर नारायण थाना भी है। गोलियां चलने के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस के अलावा आपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई है।

अभी तक की छानबीन में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह फायरिंग डराने के लिए की गई है। गौरतलब है की कुछ समय पहले तिलक नगर में भी इसी तरह कार शोरूम पर फायरिंग की गई थी। और कई राउंड गोलियां चलाई गई थी.

रिपोर्टः दीपक शर्मा, संवाददाता, दिल्ली

यह भी पढ़ें : Punjab : पर्यटन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने 20वीं सजोबा टी.एस.डी. रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप