Delhi News:दिल्ली में पानी के बिलों को लेकर AAP विधायकों का हंगामा

Delhi News: दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया है, पानी बढ़े बिलो को लेकर आप विधायक हंगामा कर रहे है विधायक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है, हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई है।
सौरभ भारद्वाज ने किया बड़ा दावा
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड के 40 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ता पानी के ज्यादा बिलों से परेशान है। ऐसे 10 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है जो पानी के अधिक बिलो का भुगतान नहीं कर रहे है, दिल्ली सरकार ने इसके लिए वन टाइम सेटल मेंट योजना तैयार की लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारी इस योजना को आगे नहीं बढा रहे है, जबकि यह दिल्ली सरकार के कैबिनेट का फैसला है।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/delhi-ncr/aam-aadmi-party-call-pac-meet-on-tuesday-to-announce-lok-sabha-elections-2024-candidates/
एलजी से की ये अपील
मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सवाल यह है कि वित्त विभाग के अधिकारी इस फाइल को आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं? अब हमारे पास एक ही विकल्प है कि सीधे कैबिनेट मीटिंग पानी के बिलों से जुड़ी फाइल को मंगवाई जाए. इस बाबत एलजी साहब को बार-बार कहा गया लेकिन एक सोची समझी रणनीति के तहत इस स्कीम को रोका जा रहा है. इसके बावजूद हम दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता के हित इस स्कीम की फाईला का यथाशीघ्र आगे बढाएं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पानी के ज्यादा बिलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सदन से लेकर सड़क तक में घेरने में लगी है. इसके बावजूद दिल्ली पेंडिंग वाटर बिल का समाधान होना नहीं दिखाई दे रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप