
Delhi-NCR Weather : दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. चार और पांच जुलाई को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इस दौरान गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून के आने से मौसम ने करवट ली है, पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि थोड़ी देर की बारिश ने उमस भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तीन जुलाई के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
इस मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आने से पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. कई जगह बादल फटने और बाढ़ की समस्या हो गई है. लंबे समय से झुलसा देने वाली गर्मी का सामना कर रहे लोग इस मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. मौसमी बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
ज्यादा बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई
दिल्ली में मानसून बहुत धीमी रफ्तार में है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन ज्यादा बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है. मौसस विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है. बृहस्पतिवार यानी आज के मौसम की बात करें तो आज राजधानी में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले सात दिनों तक ग्रीन जोन में बनी रह सकती है,
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप