Delhi NCR Pollution: दिल्ली-NCR में दिन-प्रतिदिन बिगड़ते वायू प्रदूषण के हालात, अगले 3 दिन स्थिति और गंभीर होने की चेतावनी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली एनसीआर में वायू प्रदूषण के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है। जिससे ध्यान में रखते हुए प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने वाली संस्था सफर ने अगले तीन दिन स्थिति और गंभीर होने की चेतावनी दी है।
इसके अलावा बढ़ते हुए वायू प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को जानकारी देते हुए घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। जबकि वायू प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आज वायू प्रदूषण की स्थिति कल से भी ज्यादा खराब है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज एक्यूआई 541 दर्ज किया गया है। जबकि दूसरी ओर कल दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 462 दर्ज किया गया था।
मालूम हो कि प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने वाली संस्था सफर ने हानिकारक वायु स्तर की चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले तीन दिनों में पीएम 10 का स्तर 606 तक जाने की संभावना है।
इसके साथ ही नोएडा में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 772 है।
जबकि गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 529 है।