भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील, कहा- घबराएं नहीं शांति…

Delhi-NCR
Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 5 : 36 बजे आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।
दिल्ली-NCR में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। उठते ही लोगों के मन में डर था और लोग हैरान थे कि अचानक हुआ क्या है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है।
अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए
पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लिखा दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हम सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
दिल्ली में भूकंप के झटके इतने अधिक थे कि लोग दहशत में आ गए। दिल्ली में भूकंप के झटके ऐसा महसूस हुआ की जमीन के नीचे कुछ टूट रहा है। टूटने की आवाज के साथ जमीन हिल रही थी।
इस बात के प्रति सतर्क रहें
बता दें कि भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते है और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप