पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में बनेगा मेमोरियल, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

Delhi :

Delhi : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में बनेगा मेमोरियल, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

Share

Delhi : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का एक भव्य मेमोरियल दिल्ली में बनेगा। राष्ट्रीय समिति कॉम्प्लेक्स में इस स्मारक के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्थान की मंजूरी दे दी है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस निर्णय के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। शर्मिष्ठा ने यह भी कहा कि हम लोगों ने कभी इस स्मारक की मांग नहीं की थी।

कांग्रेस पर साधा था निशाना

कुछ दिनों पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस पर कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने सवाल उठाया था, ‘आज इतना हंगामा हो रहा है, लेकिन मेरे बाबा के लिए कुछ नहीं किया गया, जबकि वे जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे।’

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने X पर लिखा, “मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की और दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया उनके सरकार के उस फैसले के लिए, जिसमें बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए एक स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया। यह इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि न तो हमारी तरफ से और न ही क‍िसी और ने बाबा का मेमोर‍ियल बनाने के ल‍िए सरकार से कोई मांग की थी। प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभाव‍ित हूं।”

https://twitter.com/Sharmistha_GK/status/1876600049679081545

खुशी शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती

उन्होंने आगे लिखा है, ‘बाबा कहते थे कि राज्य सम्मान कभी मांगे नहीं जाते, बल्कि उसे खुद से मिलना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया। अब जहां बाबा हैं, वहां ये न तो तारीफ का असर करता है और न ही आलोचना का। लेकिन उनकी बेटी यानी मेरे ल‍िए यह इतना बड़ा काम है, जिसकी खुशी मैं अपने शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती।’

यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप