
Delhi : गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो बाबा साहब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार। उन्होंने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
संसद में अमित शाह के द्वारा आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर काफी खिचतान मची हुई है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा संसद में अमित शाह ने कहा- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। अगर इतनी बार आप भगवान का नाम लेंगे तो आपको स्वर्ग मिलेगा। आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले केजरीवाल ने जेडीयू और टीडीपी के मुखिया नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को लगता है कि बाबा साहेब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते। आप भी इसपर विचार करें। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है।
आप संयोजिक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये शब्द बाबा साहब के प्रति अपमानजनक थे। गृह मंत्री शाह के लहजे में बाबा साहेब के प्रति उनकी नफरत झलक रही थी। पीएम मोदी ने संसद में गृह मंत्री के बयानों का भी समर्थन किया है।
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने एक नारा भी दिया- जो बाबा साब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार।
बाबा साहब ने दिया वोट डालने का अधिकार
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में आगे कहा कि बीजेपी नेता आपकी झुग्गियों में इसलिए आते हैं क्योंकि वे बाबा साहब के संविधान के वजह से मजबूर है। बीजेपी दलितो, गरिबों, वंचितों से प्यार नहीं करती है। बाबा साहब ने आपको वोट डालने का अधिकार दिया है, नहीं तो बीजेपी नेता आपके झुग्गियों को तोड़ देते।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ दो महानुभावों को अपना आदर्श मानती है- बाबा साहेब और भगत सिंह। हमने दिल्ली और पंजाब सरकार में आदेश पारित कर दिया है कि हर दफ्तर के अंदर इन दोनो महानुभावों की तस्वीर लगेगी। दिल्ली सरकार के दफ्तर में केजरीवाल की तस्वीर नहीं मिलेगी, बल्कि बाबा साहेब और भगत सिंह तस्वीर मिलेगी।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर बाबा साहेब ने संविधान नहीं बनाया होता, तो आज दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के लिए जीना मुश्किल हो जाता। केजरीवाल ने यह भी याद दिलाया कि जब संविधान का निर्माण हो रहा था और वोट के अधिकार को लेकर चर्चा हो रही थी, तो कई लोग यह चाहते थे कि गरीबों और अनपढ़ों को यह अधिकार न दिया जाए। इस पर बाबा साहेब ने स्पष्ट किया था कि देश के हर नागरिक को वोट का अधिकार मिलना चाहिए, चाहे वह गरीब हो या शिक्षित।
हमारे भगवान बाबा साहेब आंबेडकर हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बाबा साहेब का जीवन उठाकर देख लो, जब वे स्कूल जाते थे, तो इतनी घृणित छुआ-छूत होती थी कि उन्हें बैठने के लिए अलग बोरी लेकर जानी पड़ती थी। उन्हें कक्षा के बाहर बैठाया जाता था। अगर बाबा साहेब ने वोट का अधिकार नहीं दिया होता, तो आज भी हमारे समाज में वही घृणित छुआ-छूत जारी रहती।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह अमित शाह से यह कहना चाहते हैं कि उन्हें यह नहीं पता कि उनका भगवान कौन है, लेकिन हमारे लिए बाबा साहेब आंबेडकर ही भगवान हैं। उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि जो लोग सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें उनका अधिकार है, लेकिन हम बाबा साहेब के विचारों और उनके संघर्ष को मानते हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित, पंजाब पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बारे में की बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप