Delhi NCRराज्य

दिल्ली में भारी बारिश से हाहाकार : AAP का BJP पर प्रहार,”चार इंजन की सरकार” हुई फेल

AAP On Delhi Waterlogging : मंगलवार सुबह दिल्ली में हुई कुछ देर की बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कनॉट प्लेस, आईटीओ, सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाकों से लेकर दिल्ली की छोटी-बड़ी गलियों तक में जलभराव की स्थिति ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, और कई इलाकों में आवागमन ठप हो गया.


AAP का BJP पर तीखा प्रहार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के इस जलभराव संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की “चार इंजन की सरकार” को जिम्मेदार ठहराते हुए तीखा हमला बोला. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया पर जलभराव के वीडियो साझा कर BJP सरकार की नाकामी को उजागर किया. AAP ने आरोप लगाया कि BJP ने दिल्ली को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, और उनकी तैयारियां केवल दिखावटी साबित हुईं.


केजरीवाल का तंज: 10 मिनट की बारिश में दिल्ली डूबी

अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस की सड़कों पर हुए भारी जलभराव का वीडियो X पर साझा करते हुए BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस का यह हाल है, तो बाकी दिल्ली की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने सड़कों को तालाब में बदल दिया. पांच महीनों में BJP ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है उनकी ‘चार इंजन’ की सरकार की रफ्तार?


सौरभ भारद्वाज ने PWD मंत्री को लिया आड़े हाथ

दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के दावों पर तंज कसते हुए कहा, “प्रवेश वर्मा कहते थे कि उन्होंने जलभराव से निपटने के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट किया है, लेकिन दिल्ली आज फिर डूब गई.” उन्होंने मिंटो ब्रिज का जिक्र करते हुए तंज कसा, “मैं प्रवेश वर्मा से निवेदन करता हूं कि वह केंद्र सरकार से एक अधिसूचना लाकर मिंटो ब्रिज को अलग राज्य घोषित कर दें, खुद वहां के मंत्री बन जाएं, और रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बना दें. भारद्वाज ने कनॉट प्लेस, आईटीओ, जनपथ रोड, और प्रवेश वर्मा के घर के पास की सड़कों पर जलभराव के वीडियो साझा कर BJP की विफलता को उजागर किया. उन्होंने कहा, “मॉनसून कमजोर होने के बावजूद दिल्ली का यह हाल है. BJP का काम केवल झूठ बोलना और हवाबाजी करना है.


आतिशी ने भी साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव पर BJP सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने पंचकुइया रोड, कमला नगर मार्केट, सदर बाजार, भजनपुरा, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान, मोती बाग, देवली, पटेल नगर, चांदनी चौक, और जखीरा अंडरपास जैसे इलाकों में जलभराव के वीडियो साझा किए. आतिशी ने कहा, “10 मिनट की बारिश ने दिल्ली को पानी-पानी कर दिया. यह है BJP की चार इंजन सरकार का कमाल. PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आखिर कर क्या रहे हैं?


RML अस्पताल और सिविल लाइंस में हादसा

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार के अधीन आने वाले RML अस्पताल में बारिश का पानी भरने की वीडियो साझा कर BJP पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “11 साल से केंद्र में BJP की सरकार है, लेकिन उनके प्रतिष्ठित अस्पताल का यह हाल है. उन्हें और कितना समय चाहिए?” इसके अलावा, सिविल लाइंस में एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना पर भारद्वाज ने LG वीके सक्सेना की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “कुछ महीने पहले तक LG साहब दिल्ली के कोने-कोने में जाकर कमियां ढूंढते थे, वीडियो बनाते थे, और चिट्ठियां लिखते थे. अब उनके राज भवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, लेकिन ना कोई ट्वीट, ना फोटो, ना चिट्ठी. दिल्ली की चिंता अब खत्म हो गई?


AAP का सवाल: BJP की तैयारियां कहां गईं?

AAP ने BJP के जलभराव प्रबंधन के दावों को पूरी तरह खोखला करार दिया. सौरभ भारद्वाज ने कहा, “प्रवेश वर्मा कहते थे कि 400 सस्पेंशन लेटर तैयार हैं, लेकिन किसी को सस्पेंड नहीं किया गया. दिल्ली के लोग 5-5 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, और BJP की चार इंजन सरकार पूरी तरह ठप साबित हुई.” AAP नेताओं ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे जलभराव की तस्वीरें और वीडियो साझा कर BJP की नाकामी को और उजागर करें.


यह भी पढ़ें : केजरीवाल का करारा तंज : “10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल, चार इंजन सरकार चौपट!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button