Delhi Crime News : नारायणा रोड पर कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग… मांगी रंगदारी

Delhi News

Delhi News

Share

Delhi Crime News : दिल्ली के नारायणा रोड पर कार शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग। पर्ची फेंक कर मांगी गई रंगदारी, मालिक को डराने के लिए की जा रही थी फायरिंग। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आपरेशन सेल की टीम। किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

दिल्ली में बदमाशों के द्वारा शोरूम पर फायरिंग करने का सिलसिला जारी है। बीते शुक्रवार देर शाम पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में एक शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई गई। शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास की गई एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां। यह वारदात कार स्ट्रीट शोरूम पर हुई है।

मची अफरातफरी

गोलियां चलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। अभी तक की छानबीन में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह फायरिंग रंगदारी के मकसद से शोरूम मालिक को डराने के लिए की गई थी। गौरतलब है की कुछ समय पहले तिलक नगर में भी इसी तरह से कार शोरूम पर फायरिंग कर कई राउंड गोलियां चलाई गई थी।

5 करोड़ की रंगदारी

सूत्रों की माने तो इस मामले में भी बड़ी रकम की रंगदारी मांगी गई है। कितने की रकम मांगी गई है इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह रकम 5 करोड़ है।

फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और आपरेशन सेल के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं, और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : International Film Festival : देहरादून पहुंचे कई फिल्मी सितारे, जगमग हुई शाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप