CM आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया गया…’

Delhi
Delhi : सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आज सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। भाजपा याद रखे, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है।
आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है। भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जज्बे को नहीं रोक सकते।
‘भाजपा याद रखे…’
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर आकर रहूंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी। तीन महीने पहले भी मेरा सामान सड़क पर फेंका गया था। भाजपा याद रखे, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है, तो मैं शपथ लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये, हर पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये मानदेय मिले और हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिले।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 फरवरी को मतगणना होगी। बताते चलें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप