
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। इसको को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इन विवादित कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जान गंवाने वाले किसानों की “शहादत” अमर रहेगी।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मुख्य अवसर पर यानी आज राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि केंद्र ने तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) को रद्द करने का फैसला किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन।